यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

घुमंतू गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार


🗒 गुरुवार, अगस्त 04 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
घुमंतू गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

बागपत, । दो महिला समेत पांच लोगों से घुमंतू गिरोह के बदमाशों ने लूटपाट की थी। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश किया है। उनकी निशानदेही पर आटे में छिपाकर रखे लूटे गए आभूषण व अन्य सामान बरामद हुआ। खास बात यह है कि पुलिस शक न करें इसलिए उक्‍त बदमाश अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर अपना नाम भी बदल लेते थे। सिसाना गांव में एक अगस्त की रात बदमाशों ने आसिफ की पत्नी दिलशाना से सोने का एक कुंडल लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने आसिफ का ईंट से प्रहार कर सिर फोड़ दिया था। इनके अलावा गांव में पानी की टंकी का निर्माण करने वाले रमेश निवासी ग्राम आनंदपुर, थाना उसावा, (बदायूं) और झांसी जनपद निवासी चरण व उनकी पत्नी से भी सात हजार रुपये, आभूषण व टार्च लूटी थी। पीड़ित आसिफ ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि घुमंतू गिरोह के चार बदमाश गजानंद उर्फ गज्जू उर्फ गंजा पुत्र रतन उर्फ रतना उर्फ रता निवासी ईटाखोई थाना दूदू, रामधन उर्फ रामू उर्फ धन्नू पुत्र किशनलाल उर्फ किशनू निवासी ग्राम दादौली थाना दूदू, गोपाल उर्फ गोपाली, उर्फ गोपा पुत्र जंगला बागरिया निवासी ग्राम रेटी थाना मौजमाबाद जिला जयपुर व भोमा उर्फ गोमा उर्फ गामा पुत्र कालू उर्फ कल्लू निवासी ग्राम आतोली थाना हरिसिंह लाम्बा जिला टोंक (राजस्थान) पकड़े गए हैं। वह वर्तमान में गौरीपुर-बहालगढ़ हाईवे किनारे डेरा डालकर रह रहे हैं। आरोपितों ने पूछताछ में लूटपाट करना स्वीकार किया है। बताया गया कि पुलिस शक न करें इसलिए बदमाश अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर अपना नाम बदल लेते हैं। भोमा के खिलाफ लूट, आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के चार मुकदमे दर्ज हैं। गोपाल व रामधन पर दो-दो मुकदमे तथा गजराज पर एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपितों की कुंडली खंगाल रही है, ताकि उनके अन्य साथियों पर भी शिकंजा कसा जा सके।उनकी निशानदेही पर लूटी गई रकम में से 4430 रुपये, एक मोबाइल, एक कुंडल, एक अंगूठी, दो पाजेब, चार बिछुआ बरामद हुए। आभूषणों को पालीथीन में रखकर आटे में छिपा रखे थे। पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।    

बागपत से अन्य समाचार व लेख

» पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के गुप्तांगों को लोहे से कुचला

» दस लाख नहीं मिले तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, दुष्‍कर्म

» बदमाशों ने हाईवे पर स्कूटी सवार को गिराया, पुलिस से हो गई मुठभेड़

» पूर्व सैनिक को पीटकर मार डाला, जंगल में मिला शव

» 61 किलोग्राम डोडा पोस्त व कई सौ शराब की बोतलें बरामद

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l