बागपत, । बड़ौत नगर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को बंधक बना लिया। उसे नामर्द बनाने के लिए उसके गुप्तांगों को लोहे से कुचल दिया। इसकी सूचना पीड़ित के स्वजन को लगी तो वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और पति को बंधनमुक्त कराया। आरोपित पत्नी प्रेमी के साथ रहना चाहती है और मकान का बैनामा अपने नाम भी कराना चाहती है। पीड़ित पति और स्वजन ने कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुराना रोड पर रहने वाले युवक ने बताया कि चार साल पहले उसका निकाह क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुआ था। निकाह के कुछ दिनों उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रंसग शुरू हो गया। कई बार समझाने के बाद उसकी पत्नी नहीं मानी तो उसने 19 जून 2020 को एसपी को शिकायत कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं हुई। बताया गया कि एक सप्ताह पहले युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने विरोध किया तो तीन दिन पहले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी की मदद से उसे बंधक बना लिया और उसे यातनाएं देते हुए उसके गुप्तांग को लोहे के सरिया से कुचल दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे नामर्द बनाना चाहती है, ताकि वह प्रेमी के साथ रह सके। वह पति से मकान का बैनामा भी अपने नाम कराना चाहती है। इसकी जानकारी युवक के स्वजन को लगी, तो वे आनन-फानन में पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और उसे मुक्त कराया। पीड़ित और उसके स्वजन ने कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर नौवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि घटना जानकारी में आई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
» दस लाख नहीं मिले तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, दुष्कर्म
» बदमाशों ने हाईवे पर स्कूटी सवार को गिराया, पुलिस से हो गई मुठभेड़
» पूर्व सैनिक को पीटकर मार डाला, जंगल में मिला शव
» 61 किलोग्राम डोडा पोस्त व कई सौ शराब की बोतलें बरामद
» बैंक मित्र ने किसान को थमा दी फर्जी रसीद, ठगी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ