बागपत, । कान्हड़ गांव में रविवार रात्रि कच्छा बनियानधारी बदमाशों ने तीन घरों में घुसकर पूर्व प्रधान समेत दो महिलाओं के कानों के कुंडल खींच लिए। शोर मचाने पर बदमाश का पीछा किया लेकिन वो दीवार फांद कर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बदमाश बच निकले। पीड़ित परिवारों ने दोघट थाने पर तहरीर दी है।कान्हड़ गांव में रविवार की रात्रि करीब 12 बजे सुरेश कश्यप के मकान में एक बदमाश ने घुसकर सुरेश की पत्नी सीता के कानों के कुंडल निकालने का प्रयास किया लेकिन उसकी नींद खुल गयी उसने सामने खड़े बदमाश को देख शोर मचा दिया। जिसपर बदमाश भाग निकला। इसके बाद करीब डेढ़ बजे ओमपाल पुत्र बीरे के मकान में घुसे बदमाश ने उसकी पत्नी कलावती के कानों के कुंडल खींच लिए। जिससे कलावती के कान से खून बहने लगा। उसकी चीख सुनकर पास की चारपाई पर सो रहे ओमपाल व बेटी तनु की भी नींद खुल गयी। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकला। इसके बाद करीब पौने दो बजे बिजेंद्र के मकान में घुसकर बदमाश ने उसकी पत्नी पूर्व प्रधान पिंकी के कानों के कुंडल खींच लिए। वहां भी नींद खुलने पर बदमाश भाग निकला। बताया कि बिजेंद्र ने बदमाश का पीछा किया लेकिन वह दीवार फांदकर भाग निकला। सभी जगह एक बदमाश देखा गया जो घर के अंदर घुसकर घटना को अंजाम देता रहा। बताया कि बदमाश कच्छा बनियान पहने हुए देखा गया। वहीं सूचना मिलते ही दोघट थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ