बागपत, । ग्राम पाली में ससुराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव मकान के कमरे में गमछे से लटका मिला। स्वजन का आरोप है कि अवैध संबंधों के विरोध करने पर एक महिला ने अपने प्रेमी व दो अन्य युवकों के साथ मिलकर हत्या की है।जनपद शामली के कस्बा कैराना निवासी 33 वर्षीय युवक मुनव्वर का निकाह करीब दस साल पूर्व महिला रुखसार निवासी ग्राम पाली के साथ हुआ था। उनके चार बच्चे हैं। मुनव्वर अपने परिवार के साथ पिछले चार वर्षों से ग्राम पाली में एक मकान में रहते थे। मुनव्वर कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। मंगलवार सुबह मुनव्वर का शव मकान के कमरे में पंखे पर गमछे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। मुनव्वर के भाई इकराम का आरोप है कि एक महिला का एक युवक से अवैध संंबंध है। जिसका भाई मुन्नवर विरोध करते थे। इसी के चलते महिला ने अपने प्रेमी और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर मुनव्वर की सोमवार रात फांसी लगाकर हत्या की है। पूर्व में भी मुनव्वर को जान से मारने की धमकी दी गई थी।इस संबंध में कोतवाली पर तहरीर दी गई। कोतवाली इंस्पेक्टर (क्राइम) मदनपाल ङ्क्षसह का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी के चलते युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। युवक के स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत की स्थिति स्पष्ट होगी।पुलिस के मुताबिक घरेलू विवाद होने पर मुनव्वर की पत्नी रुखसार सोमवार शाम गांव में ही अपने मायके चली गई थी। मंगलवार सुबह मकान मालिक अपने मकान में पहुंचे तो मुनव्वर का शव पंखे पर गमछे से लटका मिला।
» पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के गुप्तांगों को लोहे से कुचला
» दस लाख नहीं मिले तो अविवाहित ताऊ को सौंप दी पत्नी, दुष्कर्म
» बदमाशों ने हाईवे पर स्कूटी सवार को गिराया, पुलिस से हो गई मुठभेड़
» पूर्व सैनिक को पीटकर मार डाला, जंगल में मिला शव
» 61 किलोग्राम डोडा पोस्त व कई सौ शराब की बोतलें बरामद
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ