बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की गोली मार कर हत्या कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना थाना हरदी क्षेत्र के टेपरा गांव की है. गांव के मुनेसर यादव के बेटे राजू का प्रेम प्रसंग बड़े भाई कल्लू की साली से चल रहा था.
कुछ समय पहले राजू ने बड़े भाई की साली को घर लाकर शादी कर ली.
इसके बाद से युवती के परिजनों खुश नहीं थे. वो राजू और उसके परिवार के खून के प्यासे हो गए. बीती रात घर के बरामदे में सो रहे राजू के पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. पिता के करीब में सो रहे बड़े बेटे कल्लू ने गोली की आवाज सुन कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाश गोली मार कर भाग गए.घटना का चश्मदीद गवाह कल्लू यादव ने अपने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि टार्च की रोशनी में उसने हत्यारे को पहचान लिया है
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» अलीगढ़ में सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
» फैजाबाद में मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार
» योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, संभल मे एंबुलेंस के अभाव में गई सूरजपाल की जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ