दोकटी (बलिया) बैरिया विद्युत विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बैरिया विद्युत विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है विद्युत बिल बकाया के संदर्भ में छापेमारी करके लोगों पर एफ आई आर किया जा रहा है इस संदर्भ में ग्राम मधुबनी और देवकी छपरा में लगभग 20 लोगों पर बैरिया विद्युत विभाग द्वारा f.i.r. कराया गया जिसमें अवर अभियंता विनोद भारद्वाज व सुनील पाल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मधुबनी और देवकी छपरा में विद्युत बिल बकाया के संदर्भ में छापेमारी करके 20 लोगों पर f.i.r. कराया गया जिसमें मोहम्मद मुख्तार गोपाल यादव छट्ठू यादव हरेंद्र सोनी शोभा देवी सत्य नारायणलाल विजय साह परम हंस राम मोहमद अख्तर अली लल्लन लाल बच्चा सिंह हरेंद्र तिवारी दुर्गावती देवी सुरेश मौर्य जय प्रकाश शर्मा कांति देवी रमुनि देवी शिव प्रसाद मौर्य भगवान मौर्य जितेंदर वर्मा आदि है अवर अभियंता विनोद भारद्वाज द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस तरह की कार्यवाही से बचने के लिए सभी उपभोक्तओं से अपील है कि वो अपने बिधुत बिल को अपटूडेट करा लें ।
बलिया ब्यूरो
» नर्सरी से लेक इंटर तक के विद्यालय आदेशों का कर रहे उल्लघंन
» खेत में सिंचाई कर रहा किसान लटकते हुए तार की आया जद में हुई मौत
» स्कूली बच्चों हेतु तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन कल
» स्थानीय बीआरसी पर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों की बैठक आहूत कर शोक सभा सम्पन्न की गई।
» बैनर तले नगर पंचायत के बड़ी मठिया प्रांगण में लोगों ने सर्वदलीय सभा किया
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ