बेल्थरा रोड (बलिया) तहसील क्षेत्र के अलग अलग चट्टी चौराहा से लेकर आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड के के साथ ही साथ नगर पंचायत नगरा में शीतलहर और ठंड को देखते हुए जहां
जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा नर्सरी से लेक इंटर तक के विद्यालय सहित समस्त शिक्षण संस्थान को 14 जनवरी तक बन्द कर दिया गया है
। उसके भी के आदेश पर विद्यालय तो बन्द हो गए लेकिन दूसरी ओर कोचिंग संचालकों पर आदेश का कोई असर नहीं पड़ा हुआ है लेकिन दूसरी ओर कोचिंग संस्थान धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।इस कड़ाके की ठंड में सुबह 7बजे से बच्चे कांपते हुए कोचिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं सोनाडीह ,चौकिया मोड ,भीमपुरा,मालिपुर, के साथ ही साथ दर्जनोंकि संख्या में कोचिंग सेन्टर संचालित हो रह रहे है
। बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है। गुरुवार दिन तहसील क्षेत्र के जमुआंव चट्टी के समीप एडवांस इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज कोचिंग सेंटर खुला था।और बच्चे मकान के बेसमेंट में बच्चे निचे चट्टे पर बैठ कर पढ़ रहे थे। कोचिंग संचालक प्रवीन कुमार सिंह से पुछे जाने पर कहा की सब जगह तो कोचिंग सेंटर चल रहा है तो हम भी चला रहे हैं। इस से अधिकारी लोगों पर तरह तरह की चर्चा होना शुरू हो गया है कि कोचिंग संचालक नहीं मानते जिला अधिकारी के आदेश का कोई मतलब
» खेत में सिंचाई कर रहा किसान लटकते हुए तार की आया जद में हुई मौत
» स्कूली बच्चों हेतु तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम के अन्तर्गत नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन कल
» स्थानीय बीआरसी पर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों की बैठक आहूत कर शोक सभा सम्पन्न की गई।
» बैनर तले नगर पंचायत के बड़ी मठिया प्रांगण में लोगों ने सर्वदलीय सभा किया
» 10 किलो केक 4 किलो वनस्पति को कराया नष्ट, 12 नमूने लिये
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ