बलरामपुर, बलरामपुर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। इसी बीच रविवार को बलरामपुर जिले के गैंसड़ी बाजार निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष नसीम अहमद के आंगन में एक बाज गिरा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इससे उनके घर में अफरा-तफरी मच गई। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।मामला गैंसडी कोतवाली का है। यहां के निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष नसीम अहमद के घर के आंगन में एक बाज आंगन में गिरा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बर्ड फ्लू महामारी को लेकर जारी अलर्ट के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आननफानन में नसीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं पशु चिकित्सक अधीक्षक आरके सिंह को सूचना दी। लेकिन पशुपालन के अफसर बेपरवाह बने रहे। अफसर मौके पर खुद पहुंचने की जगह पशुमित्र को भेज दिया। पशुमित्र रकीब अहमद बाज का शव उठाकर अस्पताल ले गया, जहां उसका सैंपल लिया गया। पशु चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बाज का सैंपल लेकर शव को दफना दिया गया है।दो अलग-अलग स्थानों पर चार कौवों की मौत से लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका गहराती जा रही है, लेकिन पशुपालन व वन विभाग के अफसर अनजान हैं। बलरामपुर-गौरा चौराहा मार्ग पर सोनपुर गांव के बीच शनिवार की रात सड़क पर दो कौवे मृत पाए गए। राहगीरों ने मृत कौवों की फोटो खींचकर वायरल कर दी। रविवार को भी दोनों कौवे उसी स्थान पर पड़े दिखे। पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। बताते हैं कि दो दिन पहले शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में भी दो कौवे मृत पाए गए थे। महंत मिथिलेश नाथ ने बताया कि कौवों को दफना दिया गया था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह ने जानकारी से इन्कार किया है।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वीपी सिंह ने बताया कि गैंसड़ी में बाज के मरने की सूचना को लेकर उस क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम को सतर्क कर दिया गया है। पशुपालन विभाग से भेजे गए जांच नमूने की रिपेार्ट आने का इंतजार है। साथ ही अन्य क्षेत्र के अधीक्षकों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.एके सिंह ने बताया कि ऊपर से कोई निर्देश नहीं मिला है। गैंसड़ी की घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर भेजा गया। नमूना भोपाल भेजकर उसकी जांच कराई जाएगी।
» बलरामपुर में तेज रफ्तार DCM का कहर, भेड़ों के झुंड को रौंदा, 82 की मौत
» बलरामपुर में लोहे की पाइप से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, पोता गिरफ्तार-भतीजा फरार
» बलरामपुर में हैवान बना बेटा, बल्ली से पीटकर बुजुर्ग मां-बाप की कर दी हत्या
» बलरामपुर के सौ वर्ष पुराने मंदिर में चोरी, अष्टधातु की तीन मूर्तियां ले गए चोर
» बलरामपुर में युवक की गला रेतकर हत्या
» मेरठ की छात्रा ने सीतापुर शिक्षण संस्थान के आवास में फांसी लगाकर दी जान
» हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बगैर अब यूपी में नहीं होंगे RTO से जुड़े काम
» झारखंड में बैठे साइबर अपराधियों के पास पहुंचा लखनऊ के सचिवालय कर्मियों का डाटा
» हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा- सार्वजनिक मार्गों पर बने धर्मस्थलों को हटाने के लिए क्या किया
» हमीरपुर में किशोरी को बनाया हवस का शिकार, हालत बिगड़ने से मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ