बलरामपुर, । हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के मोतीपुर कला गांव निवासी अलखराम के फूस के मकान में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग ने 34 घरों को नष्ट कर दिया। अग्निकांड में 10 बकरियां झुलसकर मर गईं हैं। आग बुझाते समय गांव निवासी गोली गंभीर रूप से झुल गया है। उसका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है। अग्निशमन कर्मियों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।बताया जाता है कि मंगलवार की शाम ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों में व्यस्त थे। इसी बीच अलखराम के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की तेज लपटों ने दान बहादुर, भोले, सियाराम, अमिरका प्रसाद, भैयाराम, मुंशीलाल, गोरेलाल, तिलकराम, मनोज कुमार, विश्वनाथ, धर्मराज, गंगाराम, काशीराम, श्रवण कुमार, रामसागर, गोली, रामचंद्र, तुलसीराम, बाबूराम, ननकू वर्मा व बड़का समेत 34 लोगों के मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घारी में बंधी अलखराम की आठ व बड़का की दो बकरियां झुलसकर मर गईं।गांव में आग का गोला उठता देख चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जिसे जो बर्तन मिला, उसमें पानी भरकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। आग बुझाने के प्रयास में गोली गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फायर सर्विस प्रभारी मनोज कुमार मिश्र, फायरमैन अभय पांडेय, अखिलेश यादव व मनोज कुमार ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।अग्निकांड में दान बहादुर का पंपिंग सेट, चारा मशीन व दो साइकिल नष्ट हो गई। अग्निकांड पीड़ितों की गृहस्थी का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। लेखपाल हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। पीड़ितों को शीघ्र ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि पीड़ितों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
» ट्रेन से अचानक कूद गया बेटा, बचाने की कोशिश में चली गई पिता की जान
» अश्लील हरकत पर कंपनी का प्रबंध निदेशक गिरफ्तार
» अपने बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मां को मार डाला
» महिला स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर दे दी जान
» दारोगा ने युवक पर तानी पिस्टल-जमकर पीटा
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ