बांदा,। बबेरू ग्राम उमरहनी व पून के बीच बाइक से पहुंचे छह बदमाशों ने बहन की शादी के लिए खरीदारी करने बबेरू बाजार जा रहे दो भाइयों को तमंचे के बल पर लूट लिया। मारपीट कर तीन बाइक पर सवार छह बदमाश दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। सभी नकाबपोश थे। एक का नकाब खुल जाने पर युवक ने पहचान लिया। छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया।ग्राम बेर्राव का मजरा अमरइहा पुरवा निवासी शिवभवन यादव की बेटी रेनू की बारात ग्राम ब्योजा से नौ मई को आनी थी। शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर से लड़की का चचेरा भाई विकास व ममेरा भाई सुरेश सामान की खरीदारी करने के लिए गांव से बबेरू आ रहे थे। बाइक लगाकर रोक लिया ट्रैक्टर, हुई मारपीट बबेरू के नजदीक ग्राम उमरहनी और पून के पास स्थित पुलिया के पास ट्रैक्टर से पहुंचे, तभी सामने से तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ट्रैक्टर के सामने बाइकें खड़ी कर दीं। दोनों ने बाइक हटाने को कहा। इसी बीच बदमाशों ने तमंचा लगा दिया। दोनों युवकों और बदमाशों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच बदमाशों ने विकास के सीने में तमंचा लगा दिया। कहा कि बैग दो नहीं तो गोली मार देंगे। दहशत में आते ही हाथ से बैग छीन लिया, जिसमें दो लाख रुपये थे।मारपीट के दौरान उमरहनी गांव का एक ग्रामीण पहुंच गया, जिसके बाद बदमाश बैग लेकर बाइक लेकर भाग निकले। मारपीट के दौरान दो बदमाशों के नकाब खुल जाने पर पहचान भी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दो नामजद सहित छह लोगों पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि लूट का मामला दोपहर का है, तहरीर करीब चार बजे दी जा रही है। तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित छह लोगों पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। शेष बदमाशों की तलाश की जा रही है । हालांकि मामला संदिग्ध मालूम पड़ता है ।
» सीओ यातायात ने औचक निरीक्षण करते हुये परखी यातायात व्यवस्था
» विराट इनामी दंगल मंे पहलवानों ने दिखाए दांच-पेंच
» जहर खाने से चार की हालत बिगड़ी
» सीओ ने किया जसपुरा थाना का वार्षिक निरीक्षण
» खेत की सिंचाई कर रहे किसान की ठंड लगने से मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ