बांदा, । अनुसूचित जाति की बेवा से नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं बाद में रुपये मांगने पर आरोपित ने छेड़खानी करते हुए उसे धमकी दी है। जिससे पीड़िता डरी व सहमी है। पुलिस ने आरोपित दोनों भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।शहर के एक मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय बेवा पति की मौत के बाद किसी तरह मजदूरी कर अपना घर खर्च चलाती है। कुछ माह पहले मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी युवक प्रीतम ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया था। इसके एवज में उसने बेवा से 60 हजार रुपये की मांग की थी। जिसमें बेवा ने उसे चार मार्च को रुपये दे दिये। इसके बाद जब बेवा ने उससे नौकरी दिलाने के लिए कहा तो आरोपित उससे एक लाख रुपये की मांग और करने लगा। कई बार चक्कर लगाने के बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो आरोपित से अपने रुपये वापस मांगे। बेवा का आरोप है कि आरोपित ने जहां रुपये लौटने से मना कर दिया है। वहीं उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। घर के अंदर घसीटकर अभद्रता की।आरोपित व उसके भाई ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि बाद में उसे जानकारी मिली है कि आरोपित ने उसी की तरह कई अन्य लोगों से भी नौकरी दिलाने आदि के नाम पर झांसा देकर ठगी की है। पीड़िता ने मांग किया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उसके रुपये वापस दिलाए जाये। इसमें पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करते हुए पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया है। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित कहीं फरार हैं। उनके पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच भी की जा रही है।
» दुल्हन की मां से ज्वैलरी वाला बैग छीन ले गया चोर
» नकाबपोश बदमाशों ने दो भाइयों से दो लाख की लूट
» श्वेता सिंह की मौत के प्रकरण में हत्यारोपित पति दीपक गिरफ्तार
» मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का किया जाएगा सर्वे
» प्राचीन तालाबांे और कुओं से हटवाया जाये अतिक्रमण
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ