बांदा, । बहन की शादी के दिन से गायब मासूम का शव मर्का रोड स्थित वन विभाग के पास एक गड्ढे में पड़ा मिला। चार दिन से नौ वर्षीय बच्चे की तलाश में जुटे स्वजन और ग्रामीण शव देखते ही आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ के अलावा भारी फोर्स पहुंच गया और स्वजन को समझाने की कोशिश शुरू हो गई। स्वजन हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। पिता ने बेटी की पूर्व में जहां शादी तय की थी, उस युवक पर धमकी देने का आरोप लगाया है।कस्बे के तिंदवारी रोड निवासी चुन्नू की बेटी गुड़िया की मंगलवार को शादी थी। बरात कुर्रा से आई थी। चढ़ावा चढ़ाने के बाद से उसके नौ वर्षीय बेटे विनोद का कहीं पता नहीं चला। विदाई के बाद स्वजन तलाश में जुटे पर कहीं सुराग नहीं लगा। हर जगह तलाश के बाद निराश होने पर थाने में बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। स्वजन के साथ पुलिस भी तलाश कर रही थी। शनिवार को मर्का रोड पर वन विभाग के पास एक गड्ढे में विनोद का शव बरामद किया गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजन ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले चुन्नू के पांच बेटियां हैं, जिसमें दूसरे नंबर की गुड़िया की शादी थी। विनोद सबसे छोटा और बहनों का इकलौता भाई था। पूरे परिवार की आंख का वह तारा था। हत्या के बाद लोग आक्रोशित हो गए। चार दिन पहले शादी समारोह होने से नाते-रिश्तेदार भी घर में थे। ग्रामीणों संग स्वजन ने जाम लगा दिया।पिता चुन्नू ने पुलिस को बताया कि बेटी गुड़िया की पहले बिसंडा निवासी युवक से शादी तय की थी। उसमें वह 35 हजार रुपये भी दे चुके थे। बाद में युवक ने शादी तोड़ दी थी। नाते-रिश्तेदारों के दबाव से उसके स्वजन ने 35 हजार रुपये वापस किए थे। हालांकि इसके पूर्व युवक ने कोर्ट मैरिज की थी और बाहर कमाने चला गया था। वह युवक कई दिनों तक फोन पर धमकी देता था कि अगर मेरे घर वालों से पैसा वापस लिया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। उनको आशंका है कि इसी बात को लेकर कहीं वारदात को अंजाम न दिया गया हो। काफी देर बाद जाम हटाया जा सका। इधर, सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि हर बिंदु पर जांच हो रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
» नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगी
» दुल्हन की मां से ज्वैलरी वाला बैग छीन ले गया चोर
» नकाबपोश बदमाशों ने दो भाइयों से दो लाख की लूट
» श्वेता सिंह की मौत के प्रकरण में हत्यारोपित पति दीपक गिरफ्तार
» मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का किया जाएगा सर्वे
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ