यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

शादी समारोह में दुल्हन को पीट उतरवाए जेवरात


🗒 शनिवार, मई 21 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
शादी समारोह में दुल्हन को पीट उतरवाए जेवरात

बांदा, । बबेरू के आहार गांव में आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा कन्या पक्ष ने पुलिस से पहले ही जताया था। पुलिस की निष्क्रियता के चलते पड़ोसियों ने शादी समारोह में जमकर बवाल किया। समारोह में बरातियों के लिए रखा खाना फेंक दिया और जनातियों पर फरसा-लाठियों से हमलाकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं दुल्हन पर हमला करके चढ़ावे के सभी जेवरात भी उतरवाकर ले गए। पूरे घटनाक्रम में दुल्हन व बरातियों समेत नौ लोग घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।बबेरू के आहार गांव में पुन्ना श्रीवास की बेटी रानी की शुक्रवार रात हमीरपुर जनपद के ग्राम बिल्हरका गांव से बरात आई थी। देर रात द्वारचार के बाद बराती और जनाती पंडाल में भोजन कर रहे थे। इस बीच पड़ोसियों ने पहुंचकर बरातियों व जनातियों से गाली-गलौज व मारपीट करना शुरू कर दी। दुल्हन के फुफेरे भाई टोलाकला गांव निवासी अशोक ने हाथ जोड़कर समझाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी लात-घूंसों से पीटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद पंडाल में डोंगो में रखा भोजन जमीन में फेंक दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आए यूपी 112 पुलिस कर्मियों ने उत्पात कर रहे लोगों को समझाकर शांत करा दिया।दुल्हन के भाई बालकरन व अन्य स्वजन का आरोप है कि पड़ोसियों के हमले का अंदेशा जताकर पुलिस को पहले सूचना देकर शादी में सुरक्षा की मांग की गई लेकिन पुलिस वापस चली गई। इसके बाद पड़ोसियों के हौसले बढ़ गए और सुबह कलेवा के समय 20-25 अज्ञात लोगों के साथ पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। फरसा, कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से लैस लोगों ने दुल्हन 20 वर्षीय रानी, उसकी 55 वर्षीय मां संपत, 28 वर्षीय भाई शिवकरन, 24 वर्षीय अजय व 22 वर्षीय राजेश व दूल्हे के चचेरे भाई निवासी ग्राम बिल्हरका हमीरपुर निवासी 22 वर्षीय निलेश, 17 वर्षीय ममेरी बहन रोशनी पुत्री सिद्धकिशोर ग्राम पनगरा नरैनी, करमचंद्रा पुरवा जालौनी के 24 वर्षीय बहनोई राहुल को लहूलुहान कर दिया। तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर दुल्हन के चढ़ावा में आए सोने चांदी के जेवरों में मंगलसूत्र, बेसर, झुमकी, हाफ पेटी, पायल भी उतारकर ले गए। घायलों काे सीएचसी ले जाकर उपचार कराया गया है। यदि पुलिस रात में सुरक्षा देती तो सुबह घटना नहीं होती। कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार पाठक ने बताया कि शादी में मारपीट की घटना हुई है, जिसमें मुरवल चौकी इंचार्ज ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जेवर लूटने का मामला संदिग्ध है, जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।

बांदा से अन्य समाचार व लेख

» सीओ यातायात ने औचक निरीक्षण करते हुये परखी यातायात व्यवस्था

» विराट इनामी दंगल मंे पहलवानों ने दिखाए दांच-पेंच

» जहर खाने से चार की हालत बिगड़ी

» सीओ ने किया जसपुरा थाना का वार्षिक निरीक्षण

» खेत की सिंचाई कर रहे किसान की ठंड लगने से मौत

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l