बांदा। बीज खरीदने आए किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अनौसा गांव निवासी अख्तर अली (23) पुत्र कल्लू प्रसाद मंगलवार को फसल बुआई के लिए बीज लेने मुरवल गांव आया था। दुकान से कुछ दूरी पर किराने की दुकान से सामान ख्ररीद रहा था। इसी दौरान सर्प ने उसके हाथ में डस लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ