यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मजदूर की मौत


🗒 शुक्रवार, जुलाई 22 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
ट्रक से कुचलकर बाइक सवार मजदूर की मौत

बांदा, । मजदूरी कर बाइक से घर जा रहे मजदूर की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे के समय मोटर साइकिल सवार हेलमेट नहीं लगाए था।सतना मध्य प्रदेश के ग्राम सरइयन निवासी देवीदीन का 34 वर्षीय पुत्र छोटेलाल गुरुवार देरशाम कालिंजर कस्बे से मजदूरी करने के बाद बाइक पर अपने घर जा रहा था। थाना क्षेत्र के यूपी व एमपी बार्डर के पास पीछे से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।आरोपित चालक के भागने से ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। कालिंजर प्रभारी श्याम प्रताप पटेल ने दिवंगत की जेब में मिले मोबाइल नंबरों से स्वजन को घटना की सूचना दी। शव देखकर स्वजन बेहाल हो गए। पत्नी संगीता समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। भतीजे बहादुर ने बताया कि छोटेलाल कालिंजर कस्बे की एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान में मजदूरी करता था। उसके एक मासूम बेटा है।