यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

इनोवा व आटो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत


🗒 शुक्रवार, जुलाई 29 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
इनोवा व आटो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत

बांदा, । चालक के नशे में होने से तेज रफ्तार इनोवा अनियंत्रित होकर सामने से जा रही आटो से भिड़कर पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे में आटो सवार दो भाइयों समेत छह की मौत हो गई। जबकि दिवंगत दोनों भाइयों के पिता समेत वाहन में सवार पांच व इनोवा का चालक मिलाकर छह लोग घायल हो गए।सभी घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां एक घायल की हालत नाजुक बनी है। डीएम अनुराग पटेल व एसपी अभिनंदन ने घटनास्थल व अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल लिया है।शहर से एक आटो शुक्रवार शाम सवारियां लेकर नरैनी की ओर जा रही थी। रास्ते में गिरवां थाना क्षेत्र के कस्बे से जैसे ही वह करीब तीन सौ मीटर आगे पहुंची। सामने से नरैनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा अनियंत्रित होकर रोड किनारे पानी भरी खंती में पलट गई।हादसे के समय इनोवा चला रहा हुसैनपुर गांव के प्रधान का 24 वर्षीय भतीजा राहुल शिवहरे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथ बैठा गांव का युवक भाग निकला। जबकि टेंपो हादसे में दो भागों में बंट गई। हादसे में आटो करीब 12 से ज्यादा लोग सवार थे।इससे पनगरा गांव निवासी प्रमोद तिवारी का सात वर्षीय आंखों से दिव्यांग पुत्र छोटू तिवारी व उसका 15 वर्षीय भाई मोहित, जमुनीपुर गांव के शिवदास का 38 वर्षीय पुत्र गोरे, शेखनपुर गांव निवासी 90 वर्षीय हाजी यासीन,बांसी गांव निवासी श्यामलाल का 28 वर्ष नीलू उर्फ ओमप्रकाश व हमीरपुर जनपद के मोहल्ला सैयद बाड़ा निवासी नूर मोहम्मद के 40 वर्षीय पुत्र शमसेर उर्फ गुड्डू की मौत हो गई।जबकि आटो सवार दिवंगत दोनों भाइयों के पिता प्रमोद समेत पांच लोग और घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से रानीदुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल प्रमोद को आइसीयू में रखा गया है। एसपी ने बताया कि हादसे के समय इनोवा के चालक का शराब के नशे में होना बताया गया है। जिसके चलते तेज गति में भिड़ंत हुई है। उसका डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।

बांदा से अन्य समाचार व लेख

» सीओ यातायात ने औचक निरीक्षण करते हुये परखी यातायात व्यवस्था

» विराट इनामी दंगल मंे पहलवानों ने दिखाए दांच-पेंच

» जहर खाने से चार की हालत बिगड़ी

» सीओ ने किया जसपुरा थाना का वार्षिक निरीक्षण

» खेत की सिंचाई कर रहे किसान की ठंड लगने से मौत

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l