बांदा, । झांसी से आई 11 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को शाम विकास भवन से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को सात हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। टीम उसे अपने साथ ले गई है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा तिंदवारी ब्लाक में तैनात हैं। साथ ही बिसंडा ब्लाक का भी चार्ज मिला है।शुक्रवार को शाम विकास भवन के बाहर चाय की दुकान में युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा चाय पी रहे थे। तभी अचानक झांसी से निरीक्षक अंबरीश यादव की अगुवाई में आई नौ सदस्यीय एंटीकरप्शन टीम ने छापा डाल दिया। रंगे हाथों उसकी जेब से सात हजार रुपये बरामद किए।टीम युवा कल्याण अधिकारी को अपने साथ ले गई। बताया गया कि कमासिन ब्लाक में तैनात पीआरडी जवान भैरमदीन कुशवाहा से सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। भैरमदीन ने गुपचुप तरीके से टीम को बुला लिया।उधर, ब्लाक कमांडर ने बताया कि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा और पीआरडी जवान भैरमदीन कुशवाहा के बीच फार्म सत्यापन को लेकर विवाद चल रहा था। उम्र कम होने से बीओ इसे सत्यापित नहीं कर रहे थे।इसी रंजिश में पीआरडी जवान ने चाय की दुकान में पहुंचकर उनकी जेब में जबरन सात हजार रुपये डाल दिए। वहां कुछ पर पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने जेब में डाले गए रुपयों के साथ पकड़ लिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने पीआरडी अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ