मोबाइल रुपए व साइकिल छीनने का लगाया आरोप
बबेरू/बांदा।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आचार्य गांव के पास एक साइकिल सवार अधेड़ को दबंगों ने रास्ते में खड़ा करवा कर मारपीट कर घायल कर दिया, उसके बाद उसके जेब में रखे रुपए, मोबाइल, साइकिल, छीन कर भाग गए, होश आने पर अधेड़ कोतवाली पहुंचे, कोतवाली पर अपना दुखड़ा सुनाया। उसके बाद पुलिस के द्वारा इलाज हेतु सीएचसी भेज दिया गया।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अछाह गांव के पास का है, जहां बबेरू कस्बे के फौजी कॉलोनी के रहने वाले चंद्रपाल पुत्र चुनबाद उम्र 60 वर्ष, यह शनिवार को अपनी बहन के यहां अछाह गांव खिचड़ी देने के लिए गया था, वहां से देर शाम बजे साइकिल से घर आ रहा था, तभी अछाह गांव के आगे एक ट्यूबवेल के पास दो से तीन दबंगो ने चंद्रपाल को खड़ा करवाया और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, वहीं घायल चंद्रपाल ने आरोप लगाया कि मारपीट करने के बाद मेरे जेब में से 20000 रूपए,मोबाइल साइकिल व राशन कार्ड खींच लिया, और अधमरा करके मुझको छोड़ कर भाग गए, थोड़ी ही देर बाद जब मुझको होश आया तो ई रिक्शा के द्वारा बबेरू कोतवाली पहुंचा, और बबेरू कोतवाली पर मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दिया है, वहीं पुलिस के द्वारा इलाज हेतु बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है, वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला आया है ,घायल अधेड़ को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ