बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे के मरका रोड महिला डिग्री कालेज के पास बाइक सवार युवक 2 लोग फोर व्हीलर वाहन की क्रासिंग करते समय अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गए। मरका थाना क्षेत्र के कलाना गांव के रहने वाले विजयपाल पुत्र जसीराम 35 वर्ष व अनूप सिंह पुत्र धनराज सिंह उम्र 32 वर्ष यह दोनों शनिवार को देर शाम एक ही बाइक में सवार होकर बबेरू से अपने गांव कलाना जा रहे थे। तभी बबेरू कस्बे के मरका रोड़ महिला महाविद्यालय के पास सामने से आ रही फोर व्हीलर वाहन को क्रॉसिंग करते समय अनियंत्रित होकर गिर कर सड़क के किनारे घायल हो गए, जैसे ही राहगीरों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों और राहगीरों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को घायल अवस्था पर भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है।ं
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ