अतर्रा/बांदा। थाना पुलिस ने एक नाजायज तलवार के साथ युवक को किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधी व वंचितों के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व कोतवाल अनूप कुमार दुबे इन दिनों नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने में जुटे हुए हैं रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अनूप कुमार दुबे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ने अपनी पुलिस टीम के साथ अनथुआ मोड़ तिराहे में घेराबंदी कर एक नाजायज तलवार लिए रामबाबू रैकवार पुत्र शिव प्रसाद निवासी अनथुवा को पकड़ने में सफलता पाई थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा। बताते चलें थाना पुलिस की लगातार अपराधियों के प्रति बढ़ती सक्रियता से एक ओर जहां अपराधी खौफ में हैं वही आम जनता पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ