बांदा। रविवार कोसीओ सदर गवेन्द्र पाल गौतम ने जसपुरा थाने के निरीक्षण के दौरान माल खाना अभिलेखों व हवालात का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीओ सदर ने रजिस्टर चेक किए। असलहे के रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। थाने की बैरिक में साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के साथ साथ भोजनालय में खाना बना रहे फालोवर को भी साफ और स्वच्छ तरीके से भोजन बनाने के लिए कहा।थाने में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को भी निदेश दिए। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा और मधुर व्यवहार किया जाए। प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।सीओ सदर के जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ