ओरन/बांदा। बिसंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुल्लूखेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल संपन्न हुआ दूरदराज से आए पहलवानों ने कला का प्रदर्शन कर इनाम और शील्ड जीता। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दंगल की आयोजिका ग्राम प्रधान श्रीमती उत्तरा विमल ने देशराज पहलवान बांदा व महेश पहलवान छतरपुर का हाथ मिलाकर दंगलका शुभारंभ कराया।
ग्राम पंचायत कुल्लू खेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल में क्षेत्र व प्रदेश आए पहलवानों ने दांवपेच का करतब दिखाया जिसमें पहलवान देशराज बांदा ने महेश छतरपुर को हराया कपिल पहलवान बनारस ने शिवमंगल जालौन को हराया , लाखन सिंह पन्ना मध्य प्रदेश ने अमित पहलवान जालौन को हराया, कुंज बिहारी मऊ ने विनय बड़ोखर को हराया लवकुश शाहपुर ने फूलचंद्र गोधनी को हराया। लगभग दो दर्जन से ज्यादा छोटी बडी कुश्ती संपन्न हुई जिसमें विजेताओं को पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य शिवकरण दिनकर ने पहलवानों को शील्ड व नगद पुरस्कार के साथ साल देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इंद्रपाल विमल ने सभी पहलवानों को जैकेट व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ