अतर्रा:बांदा- फतेहगंज थाना अंतर्गत ग्राम जरकढा में बुधवार दोपहर 02 बजे मिट्टी का टीला धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं घर की लीपाई-पोताई के लिए मिट्टी लेने गई थीं। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।
ग्राम पंचायत कुरुहू के मजरा जरकढा में प्राथमिक विद्यालय के समीप 20 फिट ऊंचा मिट्टी का टीला बना हुआ है।इसी टीले से गांव सहित आसपास के ग्रामीण घरों में लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने आते रहते है।आगामी दीपावली पर्व होने के चलते घरो में साफ सफाई का कार्य हो रहा है।ग्राम जरकढा के तीन महिलाएं क्रमशः 60 वर्षीय पार्वती पत्नी गयाप्रसाद, (बहु)सुमन पत्नी चुन्नू व 45 वर्षीय मर्री पत्नी साधू प्रसाद बुधवार दोपहर टीले से मिट्टी निकालने गई थीं।मिट्टी निकालने के दौरान बहु टीले से दूर खड़ी हुई थी। इसी दौरान मिट्टी का टीला अचानक धंस गया। जिसमें दबकर पार्वती व मर्री मिट्टी के ढेर में दब गई। साथ मे आयी बहु आनन फानन गांव पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों सहित ग्रामीण घटना स्थल पहुंच मिट्टी हटाया लेकिन तब तक उसमे दबी महिलाओं की मौत हो चुकी थी।मृतक दोनों महिलाएं पारिवारिक देवरानी-जेठानी थी।अचानक हुई ह्रदय विदारक घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह आनन-फानन में मौके पर पहुँच ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया तब तक महिलाओं की मौत हो चुकी थी।
» अतर्रा -विद्यालयों में संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया बालदिवस
» बांदा में युवक की गला घोटकर हत्याकर निकाल लीं दोनों आंखे
» बांदा मे अयोध्या फैसले पर फेसबुक में गलत टिप्पणी कर बुरे फंसे
» समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें समय से करे निस्तारण-जिलाधिकारी
» बाँदा मे आरोपित को पकडऩे गए सिपाही व होमगार्ड पर जानलेवा हमला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ