संवाददाता इन्द्रप्रसाद त्रिपाठी
अतर्रा (बांदा) धान खरीद केंद्र में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। बीते वर्ष जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने 14 लोगों के खिलाफ धान खरीद में फर्जीवाड़ा किये जाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।वही सत्र के शुरुआत में ही एक जालसाज व्यापारी ने किसान की खतौनी से ऑनलाइन करा धान बेचने का कुचक्र रचा।
धान का बाजार मूल्य व सरकारी मूल्य में भारी अंतर होने से बीते वर्षो की भांति संगठित बिचौलिए फिर सक्रिय हो गए।बीते वर्षो में इनकी नजर बाजार से खरीदे धान को सरकारी केंद्रों में बेचने में लगी रहती थी,लेकिन इस वर्ष तो यह एक कदम और बढ़ाते हुए किसानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है।जब तहसील क्षेत्र के ग्राम चौसड के किसान सन्तोष यादव पुत्र राजकुमार यादव अपने धान उपज को बेचने के लिए ऑनलाइन कराने गया तो वहां पहले से ही उसकी खेत की गाटा संख्या 986,340,268 का पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है।जब किसान ने विस्तृत जानकारी की तो ऑनलाइन में जमीन तो उसकी पंजीकृत थी,लेकिन बैंक खाता इस नाम के अन्य व्यक्ति का था।पीड़ित किसान ने आनन फानन इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी अतर्रा से की है।इसी तरह के फर्जीवाड़े में बीते वर्ष क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने चौदह केंद्र प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।इस वर्ष भी धान खरीद शुरू हुए एक माह ही बीते है कि फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है।जबकि अभी केंद्रों में किसान कम आ रहे हैं।जब धान खरीद केंद्रों में किसानों की संख्या पर्याप्त होगी तो इन संगठित बिचौलियों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।
------------------------------------------
किसान के नाम अन्य व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन कराने का मामला संज्ञान में आया है।क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अतर्रा को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।--सौरभ शुक्ला उपजिलाधिकारी अतर्रा
» अतर्रा -कैंडिल जला, हाथों में तख्तियां ले जताया विरोध
» अतर्रा -किसान यूनियन ने किया चक्का जाम
» अतर्रा - लक्ष्य और लगन से मिलती है सफलता : डा० अनीता शर्मा
» अतर्रा -शिवकुमार सिंह ( लम्बरी ) बने जिलाउपाध्यक्ष
» अतर्रा -भाजपा नेता के निधन पर शोक सभा आयोजित
» अतर्रा -किसान यूनियन ने किया चक्का जाम
» अतर्रा -धान खरीद केन्द्र में फर्जीवाड़ा थमने का नही ले रहा नाम
» अतर्रा - लक्ष्य और लगन से मिलती है सफलता : डा० अनीता शर्मा
» बिजनोर मे बाइक सवार पिता-पुत्री को DCM ने कुचला, दोनों की मौत, मां गंभीर
» मेनका गांधी ने कहा चीनी मिल के विस्तार की मिली मंजूरी, बढ़ेगी पेराई क्षमता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ