अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत
महोबा से बांदा बाइक से शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे
बाँदा
अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। दोनों नव युवक महोबा जनपद से बांदा जनपद एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दोनों युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई है। जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हेै।
आपको बता दें मामला कोतवाली देहात के महोखर गांव से सामने आया है जहा महोबा जनपद से बाँदा एक शादी समारोह में बाइक से 2 युवक बांदा जनपद आ रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक युवक को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। और वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया दूसरे युवक ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है घटना के बाद से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने यह बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत महोखर गांव में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक्सीडेंट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
» तत्काल करें किसानों का अवशेष भुगतानः डीएम
» धूमधाम से मनाया जायेगा यूपी स्थापना दिवस
» जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दी पोषण वाटिका की जानकारी
» बांदा-अधेड़ फांसी पर झूला, मौत
» बांदा-अफसरशाही से परेशान में हैं बचत अभिकर्ता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ