अरविंद श्रीवास्तव ब्यूरो
बेखौफ अपराधी, दम तोड़ती कानून व्यवस्था
ससुराल से पत्नी को लेकर आ रहा था गांव मृतक
बांदा के
नगर कोतवाली अंतर्गत दबंगों ने बेखौफ होकर के अपराधिक घटना को अंजाम देते हुए एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। जैसा कि सत्तापक्ष प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून का राग अलापने का काम करती है।
वही जनपद में देखा जाए तो यह गोली कांड दूसरा गोली कांड के रूप मे इसी महीने का है। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए दबंग बेखौफ होकर के कानून का माखौल खुलेआम उड़ाते नजर आते हैं। जैसा कि आज दिन दहाड़े एक बाइक सवार युवक को गोलियों से भून दिया। और
दर्द नाक मौत हो गई है। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और कार्यवाही में जुटी पुलिस।
नगर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सुहाना के पास से घटना सामने आई है जहां आज देर शाम को एक युवक अपनी पत्नी को ले कर उसके मायके रूरी पारा गांव से बाइक पर सवार होकर के अपने गांव जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए रास्ते में बैठे दबंगों ने बाइक को रोक कर के फायर की है जिससे बाइक सवार की दर्दनाक घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
घटना की जानकारी देती मृतक की पत्नी पंचवटी ने बताया कि मैं बाइक पर बैठी थी और अपने गांव रूरी पारा से पति के साथ जा रही थी ।तभी एक अज्ञात व्यक्ति आ करके बाइक को रोका और मुझे धक्का दिया साथ में फायर झोंक दिया । मैं उस व्यक्ति को नहीं जानती कि कौन है और किस लिए गोली मारी । वही मृतक की भाभी विनीता ने बताया है कि अभी हाल ही में मेरे मोहल्ले में 2 दिन पहले गांव में ही विवाद हुआ था जिसको लेकर के मेरे देवर को गोली मारी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा घटना स्थल पहुचे और पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय मेडिकल कालेज बांदा भेजा और आगें की कार्यवाही में पुलिस जुट गयी।
» बांदा-पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर से तीन घायल
» बांदा-दारू खोर पति से तंग आकर पत्नी ने फांसी लगाई
» बांदा-मृतक के चाचा की तहरीर पर सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा
» बांदा- खूनी संघर्ष के बाद चैकी इंचार्ज लाईन हाजिर
» बांदा-डम्फर की टक्कर से दो सगी बहनंे घायल
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ