बांदा। मंगलवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई में डा0 सबीहा रहमानी कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई एवं श्रीमती ज्योति मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई के द्वारा सामान्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय प्रथम शिविर कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में लगाया गया। जिसमें प्राचार्य डा0 जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एड्स के प्रति जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में विशिष्ट वाक्ता के रूप में डा0 जेबा खान, जे0पी0 सिंह(विभागाध्यक्ष इतिहास), डा0 राजनारायण सिंह ने एड्स रोग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवी छात्रायें एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। डॉ0 सबीहा रहमानी ने नियम और संयम पर बने रहने की बात कही, श्रीमती ज्योति मिश्रा ने कहा संयम ही एड्स से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ