बांदा। समाजसेवी व लोकतंत्र रक्षक सेनानी नौशाद अली भारतीय ने ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि शहर के अशोक लाट में अपनी मांगों को लेकर अनशन करने वाले लोगों पर प्रशासन तानाशाही करते हुये अनशनकारी परिवारों का शान्ति भंग में चालान कर रही है। उन्होने इस समस्या का जल्द हल न होने की दशा में आगामी 5 दिसम्बर से अशोक लाट में अनशन की चेतावनी दी है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ