- अपना दल नेता मुख्य अतिथि के तौर पर रहे मौजूद
बाँदा। बबेरू तहसील के ग्राम निलाथू गांव में दो दिवसीय मेला में दिवारी नृत्य का आयोजन हुआ ,जिसमें समापन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि अपना दल एस पार्टी के प्रदेश महासचिव कृष्णेन्द्र पटेल मौजूद रहे।
इस मौके पर अपना दल एस के नेता कृष्णेन्द्र पटेल ने कहा कि दिवारी, का खेल भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का हिस्सा है। ऐसी प्रतियोगिता लगातार होनी चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। दीवारी नृत्य में लोगों ने बेहतर कला कौशल का प्रदर्शन किया, दीवारी नृत्य करने वाले लोगों को आयोजक समिति जय नागू बाबा सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर अपना दल एस बबेरू के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने कहा कि सभी प्रतिभागी खेल भावना से खेलते हुए कड़ी मेहनत के बल पर फाइनल में पहुंचने का प्रयास करें। इस दौरान दिवारी नृत्य देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। विभिन्न गांवों से आईं दो दर्जन से अधिक दिवारी नृत्य टीमों के कलाकारों ने हैरतअंगेज नृत्य पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने मेलों में झूले व खेलों का आनंद उठाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष पटेल (जिलामंत्री विश्व हिंदू महासभा), प्रदीप पटेल, ज्ञानबाबू पटेल, गयाप्रसाद पटेल, अनिल पटेल , नाती यादव, रामसरन पटेल, रामकिशोर कोटार्य(प्रधान),उदय प्रकाश, रामेश्वर प्रसाद (महंत),राजाराम पटेल (अधिकारी),डा महेश कुमार ,शिवकुमार ,माताप्रसाद आरख ,सुरेंद्र पटेल सहित सैकड़ो क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
» बांदा मे घरेलू कलह में मां ने बच्चे को नदी में डुबोकर मार डाला
» महासचिव पद पर अब होगा मुकाबला, शेष सभी पद हुए निर्विरोध
» लोडर ने पीछे से मारी टक्कर, दो लोग घायल
» एनसीसी कैडेटों ने नगर में स्वच्छता का दिया संदेश
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ