नरैनी/बांदा। शासन की मँशानुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, मजदूर एवँ क्षेत्रीय लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य सेप्रत्येक रविवार को जनपद बाँदा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चलाये जा रहे जन आरोग्य मेला के अँतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी अधीक्षक डा. ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन मेंआज फिर रविवार के दिन कस्बा करतल के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस मेले का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा विधायक राजकरन कबीर फीता काटकर शुभारम्भ किया इस मेले में कोरोना जाँच के साथ साथ कई सँक्रामक बीमारियों से बचाव , कोरोना वैक्सीनेशन का प्रचार प्रसार ,क्षय नियँत्रण ,परिवार नियोजन, तथा कई जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण आदि की स्लोगनों के माध्यम से जानकारियाँ दी गयीं तथा इस मेले के माध्यम से कस्बाई तथा क्षेत्रीय लोगों ने कई बीमारियों का इलाज कराकर लाभ उठाया। फर्मासिस्ट करतल संदीप कुमार, संतोष सोनी, जिला मंत्री भाजपा डा. देवेन्द्र सिंह भदौरिया,वीरेंद्र द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ