क्रासरःउपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र
अतर्रा/बांदा। मंडी समिति स्थित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र प्रभारी अमित शर्मा तथा भुगतान प्रभारी अमित सिंह ने मंडी परिसर पर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहने के कारण कार्य में ब्यवधान आने की शिकायत दर्ज कराते हुए ,काम करने से मना कर दिया।एफसीआई के डिपो मैनेजर डीपी सिंह के साथ तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को पत्र दिया।जिसमें मंडी परिसर में शराबियों न नशेड़ियों की धमाचैकड़ी से कार्य में दिक्कत आने की बात कही।
क्रय केंद्र प्रभारी ने कहा कि वह अपने सहयोगी भुगतान प्रभारी के साथ 2 दिन पूर्व शाम को धान की लोडिंग कराने के वास्ते मंडी पहुंचे ही थे ,सकि अराजक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों कर्मियों ने मारपीट पीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी तरह दौड कर उन्होंने अपनी जान बचाई है ।क्रय केंद्र प्रभारी अमित शर्मा भुगतान प्रभारी अमित सिंह ने एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को दिए गए पत्र में सुरक्षा व्यवस्था ना होने कारण कार्य करने से हांथ खड़े कर दिए,स और अराजकतत्वों पर कार्यवाही करने व पुलिस सुरक्षा बढाए जाने की मांग किया है।
» पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है जनसाहस संस्थाः धर्मेन्द्र परमार
» 5 मार्च को आयेंगी भाजपा की प्रदेश महामंत्री
» मार्ग हादसे में दूल्हे के भाईयों की दर्दनाक मौत
» प्राथमिकता पर किया जाये समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारणः डीएम
» नवनियुक्त मीडिया चेयरमैन का स्वागत समारोह 5 को
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ