बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कायल गांव के रहने वाले विशंभर पुत्र रामपाल उम्र 60 वर्ष यह शमशान घाट की जमीन पर घास काट रहा था। तभी गांव के ही रहने वाले दबंग पिता और पुत्र घास काटने से मना किया और स्यंम घास काटने की बात करते हुए वृद्ध के ऊपर हंसिया से हमला कर दिया। जिससे वृद्धि गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही डायल 112 पीआरबी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। और दबंग पिता और पुत्र के खिलाफ घायल विशंभर ने बबेरू कोतवाली में तहरीर दिया। पुलिस ने घायल विशंभर को मेडिकल उपचार हेतु बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही अस्पताल पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर ने घायल से मुलाकात कर मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
» व्यवहार काउंटर से 2.80 लाख रुपये ले गया चोर
» पति-पत्नी के बीच झगड़े को लेकर पति ने मार ली गोली
» तीन नाबालिग चचेरी बहनों से छेड़खानी, एक के साथ दुष्कर्म भी, आरोपित मामा-भांजा गिरफ्तार
» अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत
» गायब हुए मासूम चार दिन बाद गड्ढे में मिला शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ