नरैनी /बांदा।बृहद गौ आश्रय स्थल रगौली भटपुरा का उपजिलाधिकारी नरैनी अवधेश निगम द्वारा निरीक्षण किया गया, गौ शाला में 488 गौ वंश संरक्षित मिले।बीमार तथा घायल गौ वंश को पृथक से जालीनुमा शेड में रखने के निर्देश दिए गए , तथा खण्ड विकास अधिकारी को जालीनुमा शेड तैयार करने को कहा गया । मौके पर संचालक धनंजय सिंह उपस्थित मिले , 3 कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की गई , खुले मैदान में पानी भरा होने व कीचड़ होने पर गौ वंश के उसमे गिरने का खतरा रहता है अतः पानी की निकासी हेतु समुचित नाली बनबाने का कार्य शीध्र शुरू करने के निर्देश दिए , पशुचिकित्सा अधिकारी को नियमित अंतराल पर गौ वंश के परीक्षण हेतु निर्देशित किया गया , गौ पालको को गाय पालने के प्रति जागरूक कर गौ वंश पालने हेतु नियमतः सौपने की कार्यवाही करने को संचालक से कहा गया उससे द्वारा बताया गया 30 गाय लेने हेतु आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है । गौ मूत्र व गोबर को इकठ्ठा कर उसकी उपयोगिता के लिए संचालक द्वारा कदम उठाने व अतिरिक्त आय बढ़ाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए ।
» शादी समारोह में दुल्हन को पीट उतरवाए जेवरात
» व्यवहार काउंटर से 2.80 लाख रुपये ले गया चोर
» पति-पत्नी के बीच झगड़े को लेकर पति ने मार ली गोली
» तीन नाबालिग चचेरी बहनों से छेड़खानी, एक के साथ दुष्कर्म भी, आरोपित मामा-भांजा गिरफ्तार
» अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ