बबेरू/बाँदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में कार्यरत सफाई कर्मचारी की अस्पताल गेट से अज्ञात चोर द्वारा बाइक चुरा ले गए। जब कर्मचारी ने देखा हड़कंप मच गया। कोतवाली पर जाकर तहरीर देकर कार्यवाही करने मांग की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सफाई कर्मचारी देवीदयाल पुत्र रज्जू निवासी ओरन संविदा में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई कर्मचारी पर कार्यरत है। बाइक से ड्यूटी करने के लिए आया था, अस्पताल गेट के पास अपनी बाइक खड़ी करके ड्यूटी करने अंदर चला गया। थोड़ी ही देर बाद जब कर्मचारी बाइक के पास आया तो बाइक गायब थी, अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।पीड़ित कोतवाली पर लिखित में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने मांग की।इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाइक की चोरियों आये दिन होती रहती।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ