बांदा, । घर में घुसे बदमाशों ने वृद्धा की पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के साथ हत्यारों ने वृद्धा के जेवर लूट लिए। जिससे दिवंगत का एक कान भी छीना मिला है। एसपी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम भी बुलाई गई है।दिल दहला देने वाली घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेहदू की है। वहां कीरत पटेल की 70 वर्षीय बेवा कौशिल्या पटेल घर में अकेली रहती थीं। मंगलवार रात लूटपाट के इरादे से अज्ञात लोग पीछे के खंडहरनुमा जगह से मकान के अंदर दाखिल हुए। बाद में बरामदे में चारपाई पर सो रही वृद्धा की पत्थर से सिर पर ताबड़ तोड़कर कई वार कर हत्या कर दी। बुधवार सुबह देरतक जब वह घर के बाहर नहीं निकलीं बगल में रह रहे बहन सुरनिया के पुत्र कमलेश व नाती परशुराम ने दरवाजे खटखटाए। कोई उत्तर न मिलने पर वह पीछे से सीढ़ी लगाकर घर के अंदर गए। जहां बरामद में चारपाई के नीचे वृद्धा का शव सिर के बल जमीन में पड़ा मिला। नजदीक करीब आधा किलोवजन का एक पत्थर पड़ा था। सिर व चेहरे में गंभीर चोट के निशान होने के साथ एक कान से भी खून बहता मिला।परिजनों व रिश्तेदारों ने मामले की सूचना कोतवाली में दी। जिससे एसपी अभिनंदन, सीओ बबेरू सियाराम, एसओजी टीम प्रभारी मयंक चंदेल व कोतवाली निरीक्षक घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। दिवंगत वृद्धा के रिश्ते के नाती परशुराम ने बताया कि वह अपने कान में सोने की तरकी व पैरों में पायल पहनती रही हैं। घटना के बाद जेवर नहीं मिले हैं। घर का सामान भी फैला पाया गया है। जिससे साफ जाहिर है कि हत्या के साथ लूटपाट भी की गई है। हत्यारे क्या-क्या लूटकर ले गए हैं। इसका अभी सही से पूरा आंकलन नहीं है। लेकिन कान में पहनी तरकी छीनने से उनके कान से खून आना लग रहा है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना की हरबिंदु से जांच की जा रही है। जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ