बांदा,। निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी लेेने जा रहा ट्रैक्टर सामने आए वाहन को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। हादसे में चालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोरचरी में रखवाया है। घटना से स्वजन बेहाल हैं।जसपुरा कस्बे के ग्राम अहिरनडेरा निवासी गिरधारी का 25 वर्षीय पुत्र रामलखन उर्फ मुन्ना मवई गांव के पूर्व प्रधान रामकिशुन उर्फ लल्लू प्रजापति का ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार को ट्रैक्टर मवई के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की मिट्टी पुराई के काम में लगा था। चालक पीछे की ओर ट्रैक्टर में मिट्टी भरने जा रहा था। निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। अन्य वाहनों के चालकों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे दबे देखकर किसी तरह बाहर निकलवाया।इसी बीच ट्रैक्टर मालिक के घर के लोग पहुंच गए। उसे आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि वह मवई गांव में ट्रैक्टर मालिक के यहां ही रहता रहा है। उसे ट्रैक्टर चलाने में करीब दस हजार रुपये मेहनताना मिलता था। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। अंदेशा है कि सामने से आए किसी वाहन को साइड देते समय हादसा हुआ है। हादसे से मां रामकुमारी समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि हादसे की लिखा-पढ़ी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
» तीन नाबालिग चचेरी बहनों से छेड़खानी, एक के साथ दुष्कर्म भी, आरोपित मामा-भांजा गिरफ्तार
» अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत
» गायब हुए मासूम चार दिन बाद गड्ढे में मिला शव
» नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगी
» दुल्हन की मां से ज्वैलरी वाला बैग छीन ले गया चोर
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ