बाराबंकी, । त्रिवेदीगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवेश सिंह के ग्राम कोरियानी मजरे रामनगर स्थित अवैध निर्माण पर बुधवार को तहसील हैदरगढ़ प्रशासन का बुलडोजर चला। करीब सवा बीघा तालाब व बंजर भूमि पर कब्जा कर बनाया गया भवन व शौचालय बुलडोजर से तोड़ दिया गया। वह पहले सपा में थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा का दामन थाम रखा था।प्रशासन का बुलडोजर जब पहुंचा तब भाजपा के नेताओं से पूर्व प्रमुख ने संपर्क किया लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ करीब पांच घंटा तक अतिक्रमण हटवाया। प्रवेश सिंह के साथ इसी गांव के रहने वाले इनके विपक्षी राजेश सिंह व अन्य ने भी अतिक्रमण कर रखा था। उसे भी बुलडोजर चलवाकर हटवाया गया। तालाब पर कब्जे के विवाद में ही मंगलवार को राकेश सिंह व दुर्गेश सिंह के पक्षों में मारपीट व आगजनी हो गई थी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो प्रशासन ने पूरी जमीन खाली कराने का निर्णय लिया। वहीं कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को मारपीट व आगजनी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए लोगों में एक पक्ष से दुर्गेश सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद सिंह, विरेश सिंह व द्वितीय पक्ष के अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, शिवकेश सिंह व संदीप सिंह के नाम शामिल हैं। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी जिले में अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया था।
» जेल अधिकारी के सरकारी आवास का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
» रेलवे ट्रैक पर मिले देवर-भाभी के शवों के टुकड़े
» महिला कर्मचारी ने बीडीओ पर लगाए गंभीर आरोप
» सपा विधायक अभय सिंह सहित चार पर लूट व रंगदारी का मुकदमा, दो गिरफ्तार
» सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिले टाइम बम
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ