बाराबंकी, । लाेनीकटरा पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपित लखनऊ जिले के निवासी हैं। इनके पकड़े जाने से लूट की तीन वारदातों का रहस्योद्घाटन किया है।प्रभारी पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि लोनीकटरा थाना के ग्राम तहवापुर के रहने वाले मनीष कुमार की घिरुहा चौराहे पर मोबाइल की दुकान है। 12 मार्च को दुकान जाते समय हुसैनाबाद चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने लाठी से हमलाकर उससे 90 हजार की नकदी और दो मोबाइल लूट लिए थे। इस मुकदमे में स्वाट, सर्विलांस टीम के साथ लोनीकटरा की पुलिस टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी।शुक्रवार सुबह देवीपुर गांव से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में लखनऊ के गोसाईगंज थाना के महमूराकला के आकाश वर्मा, ग्राम बेलीकला के आदर्श साहू, मानिकपुर बिहवा के अरुण गौतम, नगराम थाना के मोहम्मदपुर अथैया के अमर और किशोरी खेड़ा गांव के अंकुश वर्मा शामिल हैं।एएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपितों के पास से 8150 रुपये, तीन तमंचा, कारतूस, दो चाकू व लूटे गए दोनों मोबाइल फोन सहित कुल सात मोबाइल फोन बरामद किया है। वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली बदमाशों की तीन बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है।एसओ बड्डूपुर शिखा सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज थाना में ग्राम हरिकंश गढ़ी से करीब ढाई महीने पहले 25 हजार लूटे थे। तीन दिन पहले ही करोरा गांव के पास थाना नगराम-लखनऊ मार्ग पर एक बाइक सवार युवक से लूट की थी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ