बाराबंकी, । पुलिस और जनता की नींद उड़ाने वाले चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। पकड़े गए आरोपितों में अयोध्या, लखनऊ और बाराबंकी के चार सक्रिय सदस्य शामिल हैँ। इनके पास से पुलिस ने चोरी के छह लाख कीमत के जेवरात और एक लाख सात हजार रुपये बरामद किए हैं। आइजी अयोध्या ने राजफाश करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में हुई चोरी की वारदातों के राजफाश के लिए क्राइम, स्वॉट और स्थानीय पुलिस को आदेशित किया गया था। इसी क्रम में स्वॉट टीम प्रभारी विवेक सिंह को इसमें अहम सुराग हाथ लगा। इसके आधार पर रामनगर के धमेड़ी का सनी उर्फ सुनील उर्फ सोनू रस्तोगी, अयोध्या के पटरंगा के पूरे तरबेज के मो. सलमान, लखनऊ के नाका दसवीं गली का आदित्य पुरोहित और सरोजनीनगर के बिजनौर मुहल्ले का सकील को गिरफ्तार किया। सनी पर लखनऊ में दस और सलमान पर दो आदित्य पर एक मुकदमे दर्ज हैं।आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन, बाइक, ताला-कुंडा तोडऩे के औजार, चोरी के छह लाख कीमत के जेवरात व एक लाख सात हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
» बाराबंकी मे AMO के ससुर ने सांसद व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष को धमकाया
» लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर परिवहन निगम की बस खड़े ट्रक से टकराई, हादसे में दो की मौत-15 घायल
» बाराबंकी में गर्भवती की हत्या कर नदी में फेंका था शव, पांच माह बाद ताऊ-भाई गिरफ्तार; पिता की तलाश
» बाराबंकी में कृषि विभाग के कर्मचारी पर श्रमिक की बेटी से अश्लीलता और छेड़छाड़ का आरोप, लगा पॉक्सो
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ