बाराबंकी, । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर के मुहल्ला कानूनगोयान में एक चप्पल के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो फायर ब्रिगेड वाहन सूचना पर तत्काल पहुंचे। फिर भी घंटों बाद भी आग बुझा नहीं सके। फायर विभाग की ओर से फतेहपुर और रामसनेहीघाट से दमकल वाहन मंगवाया गया। गाेदाम में आग लगने से व्यापारियों और मुहल्ले के लोगों में अफरातफरी मची रही। बिजली विभाग को जानकारी देकर मुहल्ले की बिजली भी कटवाई गई। लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। शार्ट सर्किट से आग लगने की चर्चा है।शहर के धनोखर चौराहे पर जावेद की चप्पल की दुकान है। वह चप्पलों के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर है। इनका गोदाम कानून गोयान में विश्राम सदन धर्मशाला के पीछे बना हुआ है। शाम करीब सवा सात बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर दुकान मालिक व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। संकरी गली में गोदाम होने के कारण अग्निशमन वाहन मौके तक नहीं पहुंच सका। उसे विश्राम सदन धर्मशाला के पीछे मैदान में खड़ा किया गया। आग बुझाने की कड़ी मशक्कत फायर ब्रिगेड कर्मी करते रहे, लेकिन आग की लपटें कम नहीं हो पा रही थी। मुहल्ले के लोग भी बाल्टियों से आग बुझाने में लगे रहे। अग्निशमन कर्मियाें ने फायर की दूसरी गाड़ी मंगवाई। उससे भी आग बुझाने का प्रयास देर रात तक किया जाता रहा। फतेहपुर से तीसरा दमकल वाहन भी मंगवाया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ