बाराबंकी, । गैंग बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले 2018 बैच के सिपाही समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी अनुराग वत्स की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंच मच गया है। पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही धर्मेंद्र यादव तबादले के बावजूद सतरिख जाकर वसूली करता था।सिपाही के गिरोह में वृद्धा सहित दो महिलाएं व एक युवक शामिल थे, जो षड़यंत्र रचकर लोगाें को फंसाते और दुष्कर्म के मुकदमे की धमकी देकर वसूली करते थे। वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते ही पांच नवंबर को एसएसआइ सतरिख एसएन सिंह ने इस सिपाही का फटकारा था। विवाद करने पर थप्पड़ मारने की बता भी कही जा रही है। 16 नवंबर की रात लखनऊ के एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही धर्मेंद्र यादव जो मूल रूप से जौनपुर जिले का है, कोठी थाना के ग्राम श्रवण कुमार, दौलतपुर की सुनीता देवी और मोहद्दीपुर की पूजा को नामजद किया गया। सतरिख ने रात में ही चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि चारों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ