बाराबंकी, । सिद्धौर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र का इंटरनेट मीडिया पर पक्षी का शिकार करते हुए वीडियो वायरल हो गया। आरोप है कि पक्षी सारस है, इस पर वन और पुलिस टीम ने एक्शन लिया और शिकारियों पर एफआइआर पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी पक्षी के सारस होने की पुष्टि वन विभाग नहीं कर रहा है।असंद्रा थाना के नगर पंचायत सिद्धौर के मालवीय नगर स्थित एक झील का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नाव पर बैठा एक युवक कथित सारस पक्षी को हाथ में पकड़े है। यह पक्षी जिंदा होने के साथ फड़फड़ा रहा है। वीडियो वायरल होने पर वनरक्षक रामकिशोर यादव ने असंद्रा थाना में नगर पंचायत सिद्धौर के पूर्व चेयरमैन सिद्धौर हाकिम अली बादशाह के पुत्र गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पूर्व चेयरमैन ने बताया कि वायरल वीडियो में उनका पुत्र है, लेकिन वह घायल बगुला पक्षी था।रेंजर हरख संजय श्रीवास्तव ने घटनास्थल की जांच करते हुए वीडियो में दिख रहे पक्षी की सारस होने के पुष्टि के लिए वीडियो को लैब भेजा है। क्योंकि, बीते दिन पक्षियों की गणना में ब्लाक क्षेत्र में दो सारस मिले थे। इंस्पेक्टर अंसद्रा अशोक सिंह का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ