बाराबंकी, । अवैध रूप से रजबहा में मिट्टी खनन कर रहे आरोपित को विभागीय नोटिस देना सींचपाल को महंगा पड़ा। नोटिस मिलने पर भड़के आरोपित ने सींचपाल को फोन कर अभद्रता की और हत्या की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखा है। देवा के चौकी गौरसादिकपुर महोलिया बाराब के अभिषेक कुमार सिंह नहर विभाग में सींचपाल के पद पर तैनात हैं।अभिषेक ने कोतवाली देवा में दी तहरीर में लिखा है कि रजबहा महोलिया से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों को विभागीय कार्रवाई की नोटिस जारी की गई थी। नोटिस मिलने पर देवा के ही नयापुरवा मजरे गोपालपुर पोस्ट इस्माईलपुर में रहने वाले शिवकेश यादव ने सींचपाल अभिषेक को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपने बाबा के कहने पर नोटिस देने का आरोप लगाया। यही नहीं इसके लिए उसे हत्या की धमकी भी दी। मामले में तहरीर देकर सींचपाल ने देवा कोतवाली में शिवकेश पर मुकदमा लिखाया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ