बरेली, शनिवार को बरेली पुलिस के हत्थे पंश्चिम बंगाल का साइबर ठग चढ़ गया।पुलिस के अनुसार पकड़े गए ठग का सीधे चीन कनेक्शन निकला है। पकड़े गए साइबर ठग ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले है। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए ठग के खाते को फ्रीज करा दिया है।साइबर पुलिस के हत्थे शनिवार को पश्चिम बंगाल का साइबर ठग चढ़ा। पकड़ा गया ठग मंजारुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के हरीरामपुर थाना स्थित दक्षिण दिनाजपुर का रहने वाला है। बीते साल अक्टूबर माह में बरेली की रहने वाली शिक्षिका के खाते से फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने 2 लाख 10 हज़ार की ठगी की थी। यह रकम पकड़े गए ठग के खाते में पहुंची थी।जांच में आरोपित का चीन कनेक्शन निकला। पूछताछ में उसने बताया कि चीन के रहने वाले लियोन नामक व्यक्ति ने एक फर्म के नाम से उसका खाता खुलवाया था। साइबर ठगी की रकम उसी खाते में जाती थी। आरोपित के खाते में एक दिन में 14.75 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ था।लियोन का आसाम के रहने वाले साइबर ठग जयदेव डे से कनेक्शन निकला है। जयदेव पर 200 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का आरोप है। वर्तमान में वह महाराष्ट्र की जेल में बंद है।
» कूलर की आवाज मेें खामाेश हाे गई जिंदगियां
» पत्नी व चार माह की बेटी की हत्या के बाद युवक ने फंदे से लटककर की खुदकुशी
» दिल्ली क्राइम ब्रांच बताकर वसूली करने वाले जालसाज गिरफ्तार
» चोरी की बाइक बेचने के आरोपित हेड कांस्टेेबल गिरफ्तार
» खाली प्लाट में पड़ा मिला लहुलुहान शव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ