बरेली / बरेली से रामपुर की तरफ जा रहा ट्रक शंका मोड पर अचानक गिर गया।जिसके चलते ट्रक ड्राइवर ट्रक में फंस गया। घटना घटते ही लगी राहगीरों की भीड़ ने जहां पुलिस काे सूचना दी है। वहीं ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि इसी शंका मोड़ पर मंगलवार को भीषण हादसा हुआ था।जिसमें एंबुलेंस में सवार मरीज सहित सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।हालांकि ट्रक कैसे गिरा इस बात का अभी पता नहीं चल सका है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ