बरेली, । ठिरिया निजावत खां में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि बारादरी के रहने वाले एक युवक ने पानी पिलाकर पूरे परिवार को बेहोश किया और उनकी बेटी, हजारों रुपए लेकर फरार हो गया। स्वजनों की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पीड़ित परिवार का रिश्तेदार बताया जा रहा है।कैंट के ठिरिया निजावत खां के रहने वाले पीड़ित स्जवनों का कहना है कि शुक्रवार को एजाज नगर गौटिया का रहने वाला सावाज उनके घर आया। कहा कि वह अजमेर दरगाह गया था। वहां से रियाज (प्रसाद) का पानी लेकर आया है। उसने पूरे परिवार को पानी पिला दिया। जिसके बाद परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए। आरोप है कि जिस वक्त परिवार के सभी लोग बहोश थे, उसी वक्त आरोपित सावाज उनकी बेटी को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया है। साथ में करीब 50 हजार रुपए और सोना भी घर से ले गया। स्वजनों के मुताबिक मोबाइल चोरी के मामले में सावाज पहले भी जेल जा चुका है। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने सावाज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ