यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

डीजल चोर गिरोह ने सिपाही पर झोंका फायर


🗒 गुरुवार, अगस्त 04 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
डीजल चोर गिरोह ने सिपाही पर झोंका फायर

बरेली: मीरगंज के बाद अब बिथरी चैनपुर में भी डीजल चोर गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है। गुरुवार को डीजल चोर गिरोह का अंदेशा होने पर बिथरी चैनपुर के सिपाही ने बदमाशों को टोका तो उसमें से एक ने फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली उसे लगी नहीं।दुस्साहस इस कदर बढ़ा था कि बाद में बदमाश ने डंडे से हमला कर दिया जिससे उसके चोट आई है। बिथरी चैनपुर पुलिस ने दो आरोपितों मुन्ना खां निवासी पुराना शहर व जितेंद्र निवासी गुलड़िया इज्जतनगर को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपित प्रदीप निवासी डोहरा लालपुर व आदिल निवासी फ़ाइक एनक्लेव बारादरी फरार है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।घटना बिथरी चैनपुर के रजऊ चौकी के पास की है। रजऊ चौकी पर तैनात सिपाही अखिलेश ने बताया कि एक बदमाश एक्सयूवी कार सवार थे। डीजल चोरी का अंदेशा होने पर तो टोका तो उसी में से एक ने तमंचे से फायर झोंक दिया। बचने के लिए भागा तब तक दूसरा सिपाही भी बचाने को आगे बढ़ा। इसी बीच एक ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और भाग खड़े हुए।दूसरे सिपाही ने तुरंत ही थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों मुन्ना और जितेंद्र को पकड़ लिया जबकि आदिल व प्रदीप भाग खड़े हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपितो का गिरोह डीजल चोर है। मीरगंज की घटना से भी आरोप तो के तार जुड़ रहे हैं। पुलिस हर बिंदु पर आरोपितो से पूछताछ कर रही है।

बरेली से अन्य समाचार व लेख

» STF ने 18 साल से फरार एक लाख के इनामी डकैत को किया गिरफ्तार

» कारोबारी के घर हुई 32 लाख की चोरी का राजफाश, चार गिरफ्तार

» मैनपुरी से बुक की गाड़ी, औरैया में लूट ली, बदायूं से गिरफ्तार

» विपक्षी को फंसाने के लिए भाई के साथ मिलकर रची अपहरण की कहानी, तीन गिरफ्तार

» अंग्रेजी शराब के सेल्समैन के साथ हुई डकैती का राजफाश , छह गिरफ्तार