यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भरते थे जुआरी, तीन गिरफ्तार


🗒 शनिवार, अगस्त 06 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भरते थे जुआरी, तीन गिरफ्तार

बरेली, : बरेली में जुआरी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहे थे। इसी गाड़ी की आड़ में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था। एसपी सिटी रविंद्र कुमार को एक मुखबिर ने सटीक जानकारी दी जिसके बाद उनके निर्देश पर किला पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 72 हजार 200 सौ रुपये, तीन मोबाइल बरामद किये गए। तीनों के विरुद्ध जुआ अधिनियम व धोखाधड़ी की धाराओं में रिपेार्ट लिखी गई है।किला पुलिस के मुताबिक, सूचना पर टीम ने बाकरगंज पानी की टंकी के पास दबिश दी। घेराबंदी करके तीन जुआरियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बाकरगंज निवासी आमिर, कटघर पानी की टंकी के पास के निवासी आमिर और कटघर बाकरगंज फील्ड के पास के निवासी शाहनूर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 72 हजार 200 रुपये, तीन मोबाइल बरामद किए गए। तीनों को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपितों के पास से बरामद कार यूपी 14 ईटी 5956 का नंबर चेक किया गया तो पता चला कि नंबर प्लेट फर्जी है। नंबर किला के काली मंदिर स्थित जकाती के पास के रहने वाले संजीव कुमार के नाम है। लिहाज, जुआ अधिनियम के साथ आरोपितों पर धोखाधड़ी की धाराओं में भी रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपितों को जेल भेज दिया गया।पूछताछ में शाहनूर ने बताया कि वह नीलामी में गाड़ी खरीदने व बेचने का काम करता है। बताया कि पकड़ी गई गाड़ी चोरी की नहीं है लेकिन, जांच में चेसिस नंबर व इंजन नंबर में अंतर मिला। इंस्पेक्टर किला अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

बरेली से अन्य समाचार व लेख

» महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे चेन व कुंडल

» डीजल चोर गिरोह ने सिपाही पर झोंका फायर

» STF ने 18 साल से फरार एक लाख के इनामी डकैत को किया गिरफ्तार

» कारोबारी के घर हुई 32 लाख की चोरी का राजफाश, चार गिरफ्तार

» मैनपुरी से बुक की गाड़ी, औरैया में लूट ली, बदायूं से गिरफ्तार