बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में कर्मचारी भविष्य निधि के सरकारी खाते से 1 करोड़ 32 लाख 63 हजार 276 रुपये गबन किये जाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद बैंक में हड़कंप मच गया.
इस मामले में भविष्य निधि संगठन के रिकवरी ऑफिसर जोगेंद्र सिंह और बैंक मैनेजर हरमीत सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा एसएलओ सुल्तान अशरफ सिद्धकी ने जांच के दौरान हुआ. बता दें कि परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुरादाबाद एवं सक्षम प्राधकारी का सरकारी खाता सिविल लाइन्स स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में संचालित होता है.
पुलिस के मुताबिक घटना सामने आने के बाद भविष्य निधि संगठन के रिकवरी ऑफिसर जोगेंद्र सिंह और बैंक मैनेजर हरमीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल दोनों अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
» अलीगढ़ में सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
» फैजाबाद में मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार
» योगी सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, संभल मे एंबुलेंस के अभाव में गई सूरजपाल की जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ