बरेली, शाहजहांपुर में लखनऊ की एसटीएफ व सदर पुलिस ने झारखंड के दंपती समेत तीन अफीम तस्करों को शुक्रवार दोपहर बाद रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से तीन किलो अफीम व नौ हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के हिंदेवा गांव निवासी डिडू मुंडा पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के अमखिरिया गांव निवासी श्रीपाल को अफीम की तस्करी करता हैं। शुक्रवार को लखनऊ की एसटीएफ को सूचना मिली कि डिडू मुंडा अपनी पत्नी सुनीता के साथ अफीम की तस्करी करने शाहजहांपुर पहुंच रहा हैं। एसटीएफ के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार दोपहर बाद शाहजहांपुर बस स्टैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी एसपी एस आनंद को दी। जिसके बाद कैंट चौकी प्रभारी पंकज चौधरी को मौके पर भेजा गया।बस स्टैंड परिसर में पाकड़ के पेड़ के पास तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर तीन किलो 43 ग्राम अफीम, नौ हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ करने पर डिडू मुंडा ने बताया कि झारखंड से ही अफीम लेकर आते हैं। इससे पहले भी कई बार यहां सप्लाई कर चुके है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ